Ujjain News Hindi
जल्द ही मध्यप्रदेश(MP News) के उज्जैन(Ujjain News) स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह से दर्शन की व्यवस्था शुरू की जायेगी। हालांकि इस दौरान सापफ कर दिया गया कि श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड में ही प्रवेश दिया जाएगा। ड्रेस कोड जारी करते हुए बताया गया कि गर्भगृह में पुरुषों को धोती-सोला तो वहीं महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य है.
प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया फैसला
बीती शाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है. जिसमें बताया गया कि उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक दिन ‘मंगलवार’ को भस्म आरती में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान पुरुषों के लिए धोता सोला और महिलाओं के साड़ी ड्रेस कोड को अनिवार्य किया गया है.
अन्न क्षेत्र का उद्घाटन
यही नहीं इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि अगले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा महाकाल मंदिर में अन्न क्षेत्र का उद्घाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है यह पूरे भारत का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र होने वाला है. जिसमें दिन भर में एक लाख लोगों को खाना खिलाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.