PM Modi ने मप्र को दी 50,000 करोड़ की सौगात, विपक्षी गठबंधन पर भी साधा निशाना, बोले- सनातन को तहस-नहस करना चाहता है गठबंधन

 

PM Modi In MP

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब लगभग 2 महीने का ही समय शेष है ऐसे में पक्ष विपक्ष के सभी दिग्गज चेहरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी( PM Modi) भी मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को खुशियों की सौगात देते हुए सागर के बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। इसके बाद हड़कलखाती गांव पहुंचकर सभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

Modi: Arrogant Alliance Seeks to Erode Sanatan Values
Modi: Arrogant Alliance Seeks to Erode Sanatan Values

PM Modi ने मप्र को दी 50,000 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने सभा को समबोधित करते हुए कहा कि “पिछले बार मैं संत रविदास जी की उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।” आगे बोलते हुए उन्होएँ कहा कि “हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता है, जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है।”

Read More: MP NEWS: CM YOGI महाकाल का आशीर्वाद लेकर पहुंचे इंदौर, देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर साधा निशाना

50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव पहुंचे। जहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “इसी बुंदेलखंड में कांग्रेस ने लोगों को बिजली-पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए लोगों को तरसा के रखा था।” यही नहीं कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद इंडि गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाहता है. गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।’