Ayodhya News: राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का 50% निर्माण कार्य हुआ पूर्ण, दीवारों-मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, वीडियो वायरल

Table of Contents

Ayodhya News Update

श्री अयोध्या धाम(Ayodhya News) में बनाये जा रहे भव्य राम मंदिर(Ram Janambhumi) को जनवरी 2024 तक आम जनमानस के दर्शन के लिए खोला जाना है. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. मंदिर निर्माण से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें गर्भगृह, प्रवेश द्वार, फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे निर्माण और खंभों को दिखाया गया है।

New Video Reveals Progress: 50% of First Floor Completed in Ram Temple
New Video Reveals Progress: 50% of First Floor Completed in Ram Temple

दीवारों-मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

आज श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से 59 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में गर्भगृह, प्रवेश द्वार, फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे निर्माण और खंभों को दिखाने के साथ ही ग्राउंड फ्लोर की दीवारों पर उकेरी गई मूर्तियों और नक्काशी को कारीगर फाइनल टच देते हुए दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में मर्यादा की परिभाषा है और मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भजन चल रहा है।

Read More: AYODHYA NEWS: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकता है साउथ कोरिया, जानें कैसे अयोध्या और साउथ कोरिया का है गहरा नाता

फर्स्ट फ्लोर पर छत का काम जल्द शुरू

इस वीडियो को शेयर करते हुए रे ने बताया कि ‘फर्स्ट फ्लोर का काम 50% पूरा कर लिया गया है। टारगेट है कि दिसंबर तक इस फ्लोर के निर्माण को पूरा कर लिया जाए। ग्राउंड फ्लोर 170 खंभों पर खड़ा है। इस फ्लोर के सभी 14 दरवाजे भी बनकर तैयार हो गए हैं।’ यही नहीं आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘ग्राउंड फ्लोर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर के सभी खंभे खड़े हो चुके हैं जिसपर छत डालने का काम भी जल्द शुरू होगा।’