Greater Noida West News: गौर सिटी में रोज लगता है लम्बा जाम, स्कूल जाते बच्चे, ऑफिस जाते लोग होते हैं परेशान, वीडियो वायरल

Table of Contents

Greater Noida West News Update

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट(Greater Noida West News) स्थित गौर सिटी 1 और गौर सिटी 2 सोसाइटी को जोड़ने वाले रोड पर आयेदिन सुबह 8 से 11 और शाम को 6 से 9 तक भीषण जाम लगा रहता है। इस दौरान हज़ारों की संख्याओं में वाहनों का जमावड़ा इक्कठा होने के कारण स्कूल बसेस और एम्बुलेंस को भी बहुत बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Greater Noida west News
Greater Noida west

लम्बे जाम के पीछे का ये है मुख्य कारण 

बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार जाम की सूचना मिलने पर आज मौके पर पहुंची नुक्कड़ न्यूज़ की टीम से बात चीत के दौरान स्थनइये लोगों ने कई बड़े खुलासे किये। हमारी टीम से बातचीत करते हुए गौर सिटी 10th एवेन्यू निवासी हिमांशु तिवारी ने बताया कि गौर सिटी 1 और गौर सिटी 2 के बीच रोड पर हर दिन सुबह 8 से 11 और शाम को 6 से 9 जाम लगा रहता है। जिसमे हज़ारो वाहन फसे रहते है। स्कूल बस एम्बुलेंस भी फस जाती है। आफिस जाने वाले लोग 1 घंटे से ऊपर इस जाम में फसे रहते है।’ इस दौरान इसके निवारण हेतु अपना सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि ‘तिराहे पे गौर सिटी 1 से आने वाला ट्रैफिक अगर रोक दिया जाएगा तो इस समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है।’

Read More: NOIDA विधायक पंकज सिंह ने किसानों को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, बोले- ‘वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे’

इमरजेंसी के दौरान अस्पताल तक पहुंचना भी दूभर 

नुक्कड़ न्यूज़ से बातचीत करते हुए एक और पीड़ित आशुतोष भटनागर निवासी महागुन मायवुड ने बताया कि ‘गौर सिटी के निवासी प्रतिदिन लगने वाले जाम से त्रस्त हो चुके है हालत इसकदर बत्तर हो चुके है की रोज़ आधा एक घंटे जाम में निकल जाता है.’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘गौर सिटी 1 और 2 को जोड़ने वाला कट ही इसका एक मुख्य कारण है. कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है हालात ये है की यदि किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो वो समय रहते उपचार के लिए हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पायेगा।’