Greater Noida West News Update
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट(Greater Noida West News) स्थित गौर सिटी 1 और गौर सिटी 2 सोसाइटी को जोड़ने वाले रोड पर आयेदिन सुबह 8 से 11 और शाम को 6 से 9 तक भीषण जाम लगा रहता है। इस दौरान हज़ारों की संख्याओं में वाहनों का जमावड़ा इक्कठा होने के कारण स्कूल बसेस और एम्बुलेंस को भी बहुत बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
लम्बे जाम के पीछे का ये है मुख्य कारण
बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार जाम की सूचना मिलने पर आज मौके पर पहुंची नुक्कड़ न्यूज़ की टीम से बात चीत के दौरान स्थनइये लोगों ने कई बड़े खुलासे किये। हमारी टीम से बातचीत करते हुए गौर सिटी 10th एवेन्यू निवासी हिमांशु तिवारी ने बताया कि गौर सिटी 1 और गौर सिटी 2 के बीच रोड पर हर दिन सुबह 8 से 11 और शाम को 6 से 9 जाम लगा रहता है। जिसमे हज़ारो वाहन फसे रहते है। स्कूल बस एम्बुलेंस भी फस जाती है। आफिस जाने वाले लोग 1 घंटे से ऊपर इस जाम में फसे रहते है।’ इस दौरान इसके निवारण हेतु अपना सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि ‘तिराहे पे गौर सिटी 1 से आने वाला ट्रैफिक अगर रोक दिया जाएगा तो इस समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है।’
गौर सिटी पर आज सुबह लगा लम्बा जाम
• ट्रैफिक में फंसे स्कूली वाहन व एम्बुलेंस@noidatraffic #trafficupdate #Nukkadnews pic.twitter.com/luHvEZ4uWp
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 23, 2023
इमरजेंसी के दौरान अस्पताल तक पहुंचना भी दूभर
नुक्कड़ न्यूज़ से बातचीत करते हुए एक और पीड़ित आशुतोष भटनागर निवासी महागुन मायवुड ने बताया कि ‘गौर सिटी के निवासी प्रतिदिन लगने वाले जाम से त्रस्त हो चुके है हालत इसकदर बत्तर हो चुके है की रोज़ आधा एक घंटे जाम में निकल जाता है.’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘गौर सिटी 1 और 2 को जोड़ने वाला कट ही इसका एक मुख्य कारण है. कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है हालात ये है की यदि किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो वो समय रहते उपचार के लिए हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पायेगा।’