Rajasthan में पूजा करना भी हुआ गुनाह, ज्योत जलाकर आरती कर रहे पति-पत्नी और नाबालिग को कॉन्स्टेबल ने पीटा

 

Rajasthan News Update

कांग्रेस(Congress) शासित प्रदेश राजस्थान(Rajasthan) में अब हिन्दुओं का अपने ही घर में पूजा करना गुनाह हो गया है. दरअसल पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र से आई एक खबर ने सभी को दंग कर दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अपने ही घर में पूजा कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे कॉन्स्टेबल घर में घुसा और एयर पॉल्यूशन का हवाला देते हुए पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं इस दौरान बीच-बचाव में आई दंपती की नाबालिग बेटी से भी मारपीट की।

Rajasthan   Constable beat up husband and wife doing puja
Rajasthan Constable beat up husband and wife doing puja

नाराज लोगों पहुंचे थाने

पीड़ित मोतीराम ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘वह देर शाम साढ़े 7 बजे घर में पूजा कर रहा था। इस दौरान कॉन्स्टेबल शेर सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। पूजा करते हुए देखकर वो रुका और सीधा मेरे घर में घुस गया। आते ही कहने लगा कि ज्योत में नारियल जलाकर एयर पॉल्यूशन क्यों कर रहे हो ? इस पर आपत्ति जताई तो वह धमकाते हुए कहने लगा- जानते नहीं मेरा नाम शेरसिंह है, मैं पुलिसवाला हूं। इसके बाद मोतीराम से मारपीट शुरू कर दी। यह देख मोतीराम की दिव्यांग पत्नी पुष्पादेवी और नाबालिग बेटी बीच-बचाव करने आई तो कॉन्स्टेबल ने उनके साथ भी मारपीट की। इनके चिल्लाने में पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।’ लोगों को आते देख कॉन्स्टेबल बाइक मौके पर ही छोड़कर दोस्त के साथ फरार हो गया. उसके बाद पीड़ित पति-पत्नी के साथ मोहल्ले के लोग भी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर रात 10 बजे तक वहीं बैठे रहे।

Read More:  RAJASTHAN NEWS: सरकारी टीचर ने 12वीं क्लास की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन का बनाया दबाव

इस घटना पर क्या बोले SHO

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए SHO उदयसिंह ने बताया कि “पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौके से उसकी बाइक भी जब्त कर ली है।” यही नहीं सूत्रों की मानें तो आरोपी कांस्टेबल पहले भी कई बार नशे की चूर होकर ऐसी असमाजिक घटना कर चुका है.