CM Gehlot को लगा करारा झटका
राजस्थान (Rajasthan News)में इसी साल विधान सभा चुनाव होने हैं ऐसे में जहां एक तरफ युवा वर्ग बेरोजगारी और पेपर लीक को लेकर मौजूदा सरकार से नाराज चल रहा है वहीँ आज सीएम गेहलोत(CM Gehlot) को एक और करारा झटका मिला है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर किए गए मानहानि के केस में सीएम अशोक गहलोत आरोप मुक्त होने के लिए प्रार्थना पात्र लिखा था जिसे आज ख़ारिज कर दिया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार को आरोपी बताने को लेकर शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि का दावा किया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी किया था। इसके खिलाफ गहलोत ने सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल की थी, लेकिन उनको वहां से राहत नहीं मिली थी हालांकि इस दौरान रिवीजन कोर्ट ने उन्हें वीसी के जरिए पेश होने की छूट दे दी थी.
14 सितंबर को कोर्ट ने फैसला किया था सुरक्षित
इस मामले को लेकर सीएम गहलोत ने राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाकर कहा था कि पिछली तीन सुनवाई से शिकायतकर्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है, ऐसे में कानून के तहत कोर्ट आरोप मुक्त करें। जिसको लेकर बीते दिन यानी 14 सितंबर को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसको सुनाते हुए आज कोर्ट ने गहलोत के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया और 25 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई की तारीख दी है.