MP News Update
आज मध्यप्रदेश(MP News) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj) ने चरण पादुका योजना के तहत मौजूद लाभार्थी को चप्पल, पानी की बोतल एवं महिलाओं को साड़ी का वितरण किया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने सभा को समबोधित करते हुए कहा कि गरीब भाजपा के लिए भगवान् के सामान है.
सीएम शिवराज का बड़ा बयान
राज्य के शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कि “भगवान ने यह धरती सबके लिए बनाई है। इस धरती पर भारतीय जनता पार्टी के लिए गरीब भगवान है। तेंदू पत्ता संग्राहकों को जंगल में जाना पड़ता है उन्हें कांटे चुभते हैं पत्थर चुभते हैं। इसकी पीड़ा भारतीय जनता पार्टी को होता है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई गई है। इसके तहत गरीब आदिवासी भाई बहनों को चरण पादुका वितरित की जाती हैं। बीजेपी मध्यप्रदेश के रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना जमीन के नहीं रहने देगी। सभी को रहने के लिए जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश में आवासीय भू अधिकार योजना चलाई जा रही है।’
पुस्तक भी किया विमोचन
बता दें कि इस दौरान सीएम ने एक तरफ जहां चरण पादुका योजना को लेकर जनसभा को सम्बोधित किया वहीं इसके साथ ही उन्होंने पोहरी विधानसभा में हुए विकास के कार्यों की विकास गाथा पुस्तक का भी विमोचन किया। इस दौरान उनके साथ साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष प्रहलाद भारती, कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, रमेश खटीक आदि जनप्रतिनिधि भी मंच पर मौजूद रहे।