MP News: भोपाल सम्मलेन में सीएम शिवराज कर सकते हैं ये बड़े ऐलान, महिलाओं को मिलेगा 1400 स्कूटी का तोहफा

Table of Contents

MP News Update

26 सितम्बर को मध्यप्रदेश(MP News) के भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों के लिए सम्मलेन आयोजित किया गया है. सूत्रों की मानें तो इस बड़े सम्मलेन के दौरान महिला वर्ग पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सीएम शिवराज(CM Shivraj) कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही वे इस विशाल सम्मेलन में स

 MP News: CM Shivraj will give gifts to women's groups on 26th September

मूहों को 1400 स्कूटी भी वितरित करेंगे।

सीएम शिवराज कर सकते हैं ये बड़े ऐलान

26 सितम्बर को मध्यप्रदेश के भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित की गई इस महिला स्व-सहायता समूहों के सम्म्मेलन में लगभग 50 हजार सदस्यों के पहुँचाने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सूत्रों की मानें तो इस विशाल सम्मलेन के दौरान बड़े ऐलान करते हुए सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली धनराशि में वृद्धि के साथ साथ लखपति दीदियों को लेकर भी कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.

Read More: MP NEWS : ख़ुशी में झूमेगा सारा MP प्रदेश देंगे बेघर लोगो को पट्टे और मकान

महिला स्व-सहायता को लेकर क्या बोले सीएम शिवराज

महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों से कई दीदियाँ लखपति बनी हैं। यह दीदियाँ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हो सकती हैं। लखपति दीदियों को अपने अनुभव लोगों को बताने तथा अपने आस-पास की महिलाओं का मार्गदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान करना आवश्यक है।’