Parliament Special Session: सेंट्रल हॉल के विदाई समारोह में बोले मोदी, ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जायेगी पुरानी संसद

Table of Contents

Parliament Special Session Update

आज नए संसद भवन(Parliament Special Session) में प्रवेश से पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया है. जहां सबसे पहले सांसद मेनका गांधी द्वारा स्पीच की शुरआत की गई और फिर पीएम मोदी(PM Modi) ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोगों को निराशा हो सकती है, लेकिन दुनिया को विश्वास भारत टॉप थ्री इकोनॉमी बनेगा।’

Dil chahiye desh ke liye': PM Modi's address from old Parl building | Latest News India - Hindustan Times

‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जायेगी पुरानी संसद

सेंट्रल हॉल में आयोजित विदाई समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के लिए इस्तेमाल होता था। बाद में संविधान सभा की बैठक शुरू हुई और उसके बाद हमारा संविधान यहीं पर आकार लिया। यही पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। उस प्रक्रिया का यह हॉल साक्षी है।’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ ‘पुराना संसद भवन’ कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए.’

Read More:  NOIDA NEWS : इन दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, किये आदेश जारी

सभी सांसदों का फोटो सेशन

नई संसद में जाने से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों ने सुबह सेंट्रल हॉल के पास एक साथ फोटो सेशन कराया। जिसमें PM मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहे। इस दौरान पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई और फिर दोनों सदनों के सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ।