MP News Update
MP News: रक्षाबंधन आने को ही है ऐसे में आज सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने अपनी बहनों को खुशियों की सौगात दी है. सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘रक्षाबंधन से पहले दिनांक 27 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में ₹1250 ट्रांसफर किए जाएंगे।’
छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में बड़ा ऐलान
बता दें कि आज छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम को समबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को फिलहाल ₹1000 मासिक दिया जा रहा है परंतु ऐसे धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 3000 रुपए मासिक कर दिया जाएगा। इस क्रम में पहला इंक्रीमेंट 27 अगस्त 2023 को घोषित किया जाएगा। यानी आने वाले महीनों में अब मध्यप्रदेश में लाडली बहनों को ₹1250 प्रतिमाह मिलेगा।
जबलपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण
यही नहीं बता दें की इसके बाद सीएम शिवराज ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभिन्न विकास लोकार्पण करते हेउ कहा कि ‘मध्यप्रदेश में हमने विकास एवं जनसेवा का नया इतिहास रचा है। जनता की जिंदगी बदलने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं।’