Noida News Update
Noida News: नॉएडा प्राधिकरण(Noida authority) द्वारा जिले के सभी बाजारों का सुंदरीकरण करने का ऐलान किया गया है. जिसकी शुरआत नोएडा में ब्रह्मपुत्रा कंप्लैक्स को मॉडल बाजार के रूप में विकसित कर होगी। बता दें कि यह पहली बार है जब नॉएडा में इस तरह के प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है इससे पहले सेक्टर-18 को कॉमर्शियल हब के रूप में विकसित किया गया था।
दो चरणों में पूरा होगा निर्माण कार्य
इस मॉडल बाजार में लोगों के लिए खाने पीने से लेकर मनोरंजन, सेल्फी पाइंट से लेकर उनके बैठने तक के पुख्ता इंतजाम किए जायेगा जिसके लिए प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी ओरायन आर्किटेक्ट ने इसका मॉडल प्राधिकरण अधिकारियों के सामने प्रस्तुत भी कर दिया है जिसे अप्रूव कर दिया गया है। बता दें कि बाजार को मॉडल बनाने के लिए दो स्टेज में काम किया जायेगा पहला इलेक्ट्रिकल और दूसरा सीविल। जिसकी जानकारी देते हुए प्राधिकरण के ईएंडएम विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि ‘बाजार के कोने में एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। जिसे हटाकर बाजार के पीछे किया जाएगा। इसके अलावा आकर्षक बिजली के पोल का जाल बाजार के चारों ओर बिछाया जाएगा, जो बाजार को आकर्षक लुक देंगे। इस पर करीब 60 लाख रुपए का बजट खर्च होगा।’
वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया ये
मॉडल बाजार के इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल ने बताया कि ‘बाजार में जितनी भी दुकानें है, उन दुकानों का एक साइज का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें वह अपने दुकान का नाम डिस्प्ले करेंगे। दुकानों के बाहर वाक-वे का सारा टाइल्स उखाड़ कर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा, जो बाजार को आकर्षक लुक देगा।’