Lucknow Rameswaram Train Fire Accident: सिलेंडर फटने से तीर्थ यात्रिओं के कोच में लगी भीषण आग, 10 की मौत, 50 बुरी तरह से झुलसे

Table of Contents

Lucknow Rameswaram Train Fire Accident

बता दें कि तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन(Lucknow Rameswaram Train Fire Accident) के तीर्थ यात्रियों से भरे प्राइवेट कोच सिलेंडर फटने से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के दौरान उसकी चपेट में आने से UP के 50 तीर्थ यात्री बुरी तरह से झुलस गए जबकि 10 यात्रिओं की तो बुरे तरह से जलने के कारण मौत हो गई.

इस एक्सीडेंट पर क्या बोला रेलवे 

वहीं इस भयावाह हादसे पर बोलते हुए रेलवे ने बताया कि ‘हादसा मदुरै यार्ड पर खड़े कोच में सुबह 5.15 मिनट पर हुआ। 5 बजकर 45 मिनट पर फायर टीम पहुंची और 7 बजकर 15 मिनट पर आग बुझा ली गई। ये प्राइवेट कोच शुक्रवार को नागरकोल जंक्शन पर पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस (16730) में जोड़ा गया था। ट्रेन सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वहां इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।’ इसके साथ ही मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने भी इस हादसे से जुडी जानकारी साँझा करते हुए बताया कि ‘कोच में सभी UP के तीर्थयात्री थे। इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।’

Read More: CHANDRAYAAN 3 LANDING के बाद आज वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, इन 3 बड़ी घोषणाओं का किया ऐलान

मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा 

बता दें कि कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर बताया जा रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि सिलेंडर के साथ सपफर पर रोक लगाए जाने के बाद भी आखिरकार यात्री उसे अंदर लेकर गए कैसे? फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है लिंक इसी बीच रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि मृतकों के परिजाओं को 10 लाख की धनराशि मुआवजे के तैर पर दी जायेगी।