MP Updates: 220 तहलीसदार बनेंगे डिप्टी कलक्टर,

MP Updates: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने तबातोड़ फैसले करते हुए वरिष्ठ 220 तहसीलदारों को पदोन्नति करते हुए डिप्टी कलक्टर बनाने की घोषणा की है।

173 कनिष्ट तहसीलदार भी बनेगे वरिष्ठ तहसीलदार :MP Updates

शिवराज सिंह सरकार नायब तहसीलदारों पर भी मेहरबान होते हुए उन्हे वरिष्ठ तहसीलदार का प्रभार देने जा रही है। साथ ही साथ राजस्व निरीक्षक को भी नायब तहसीलदार बना रही है।

कब से था इस बदलाव का इंतेजार, 25को आएगी पहली लिस्ट

2002 से 2008 के बीच नियुक्त हुए तहसीलदारों की पद्दोनति की फाइलें विभाग में ही घूम रही थी।इतने सीनियर होने के बावजूद भी 220 तहसीलदार प्रमोट नही हो रहे थे।जिस वजह से नायब तहसीलदारों के प्रमोशन की भी फाइल धूल फांक रही थी।सरकार अक्टूबर 2022में ही इसपे विचार बना चुकी थी।अब जल्दी ही इसके संबंधित आदेश आने की संभावना है। :MP Updates

Read More : BAGESHWAR DHAM के लिए गया फ़रमानी नाज़ ने हनुमान जी की जय

MP Updates: प्रमोशन के बाद हो जाएंगे 504पद रिक्त, Revenue inspectors की होगी बल्ले बल्ले

सुबे के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के पद्दोन्नति के बाद कुल 504 पदों के रिक्त होने की संभावना है। जिसके लिए सरकार ने राजस्व निरीक्षक को इन खाली पदों का पदभार सौंपने का मन बनाया है। सरकार ने इसकी अभी कोई अधिसूचना जारी नही की है,पर इस बदलाव की खबर जल्द ही आने की सूचना है।