MP News Update
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब 2 महीनेका समय ही शेष है ऐसे शिवराज सरकार प्रदेश(MP News) के सभी वर्गो को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मंजूरी के तीसरे दिन “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” को लॉन्च कर दिया गया है.
लाभार्थियों को मिलेगी ये सुविधा
आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने इस योजना को लॉन्च कर किसान भाइयों को खुशियों की सौगात दी है. इस योजना के तहत लाभार्थी एक या अधिक किसानों के समूह को तीन हॉर्स पावर के स्थायी कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर और 11 केवी विद्युत लाइन की सुविधा दी जाएगी। इस योजना की मदद से अब किसान भाई अपने खेतों में ट्रांसफार्मर लगवा कर फसल की सिंचाई कर सकेंगे और बेहतर उत्पादन पा सकेंगे। फिलहाल शुरआती दौर में इस योजना की समयसीमा 2 साल तय की गई है। ऐसे में कनेक्शन देने का काम इस साल किया जाएगा और अगर बहुत अधिक संख्या में आवेदन आ गए तो उनके आवेदनों को अगले साल निराकृत किया जाएगा।
कैसा होगा योजना का स्वरूप
बात करें आर इस योजना की स्वरुप की तो योजना में अधो संरचना खर्च का आधा हिस्सा किसान या समूह द्वारा वहन किया जाएगा जबकि 40% राशि राज्य सरकार और 10% राशि विद्युत वितरण कंपनी खर्च करेगी, यानी आधी राशि किसान खर्च करेंगे और आधी सरकार खर्च करेगी। इसके साथ ही योजना में इसका भी प्रबंध किया गया है कि एक बार विद्युत लाइन डालने और ट्रांसफार्मर लगने के बाद लाइन मेंटेनेंस का काम भी विद्युत वितरण कंपनी का होगा।