MP News Update
MP News Update: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है ऐसे में एक बार फिर से कमल खिलाने के लक्ष्य के साथ सीएम शिवराज इन दिनों एक के बाद एक बड़ा ऐलान करते नज़र आ रहे हैं. जहां बीते दिन उन्होंने प्रदेश को नए जिले की सौगात दी थी वहीं आज पत्रकार समागम में भी उन्होंने पत्रकारों के लिए सौगातों का पिटारा खोला है.
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की पहल
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार समागम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कई जनहितैषी योजनाओं की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘पत्रकार और मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं। वे जनता की आवाज को सबके सामने लाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार बीमा सहित कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की पहल की जाएगी।’
आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी
यही नहीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘बिमारी की स्थिति में पत्रकारों की आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी। बीमा के प्रीमियम का वहन मध्य प्रदेश सरकार करेगी। इसके साथ ही 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज में अनुदान दिया जाएगा। अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों के एजुकेशन लोन का 5% ब्याज अनुदान सरकार देगी।’