MP News Update
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)आज मध्यप्रदेश एक मंडल पहुंचे हैं जहां उन्होंने बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए रावण किया है. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पिछले तीन दिन में हमने देखा है कि(MP News) मध्य प्रदेश की जनता जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत में सड़क पर उमड़ रही है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।’
बीमारू प्रदेश से बेमिसाल प्रदेश बना एमपी- शाह
जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुवात करते से पहले सभा को समोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर श्रीमान बंटाधार दिग्विजय सिंह छोड़ गए थे।दिग्विजय सिंह की सरकार को याद करिए। भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, गड्ढे से भरी सड़कें, पानी बगैर खेत, बिजली बगैर गरीब का घर था और महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं था। लेकिन पिछले 20 साल में बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों ने और विशेषकर शिवराज सिहं चौहान ने इसे बेमिसाल राज्य बनाने का काम किया है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने आदिवासियों के लिए पेसा कानून बनाया है। सीएम शिवराज और पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 1 करोड़ 36 लाख गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है और बीमारू प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बना दिया है।’
Read More: MP NEWS: एक बार फिर आज शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक, इन अहम् प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में डूबी रही कांग्रेस- शाह
सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब वहां यूपीए की सरकार थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में कांग्रेस हमेशा डूबी रही। लेकिन जब 2014 में मोदी सरकार आई तो प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि मेरी सरकार आदिवासियों की सरकार है, दलितों पिछड़ों और गरीबों की सरकार है। अब आपको चयन करना है इन दो विचारधाराओं के बीच।’