World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित कप्तान और हार्दिक होंगे उपकप्तान, मिस्टर 360 को भी मिला मौका

Table of Contents

World Cup 2023 Team Announced

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आज भारत ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान एक बार फिर से हिटमैन रोहित शर्मा के हाथो में है तो वहीं उप कप्तान के रूप में कुंग फु पण्डया नज़र आने वाले हैं.

India's full schedule for ICC World Cup 2023: All venues, dates and timings  | Cricket - Hindustan Times

वर्ल्ड कप में ऐसी नज़र आएगी टीम इंडिया 

आज दोपहर 1.30 बजे BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान किया है. अनाउंस की गई टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

Read More: WORLD CUP 2023: ये खिलाड़ी हो सकता है वर्ल्ड कप में नंबर चार का दावेदार, अपनी पर्फोंमेंस से जीत रहा दिल

इस दिन खेला जाएगा फाइनल 

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को इस बार भारत में खेला जाना है जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। बता दने कि 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाने हैं. जिसमें 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे और फिर 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल और अंततः 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।