MP News Update
MP News :सीएम शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने आज ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का संतों की मौजूदगी और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनावरण किया। एकात्मकता की प्रतीक इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का नाम दिया गया है।
रखी अद्वैत लोक की आधारशिला
स्वामी अवधेशानंद गिरी और दूसरे संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आज सीएम शिवराज ने एकात्मकता की प्रतीक आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके वे बाद अस्थायी एलिवेटर से 75 फीट ऊपर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रतिमा की परिक्रमा भी की। इसके साथ ही अद्वैत लोक के लिए भूमि पूजन हुआ और CM ने इसकी आधारशिला रखी। 11.5 हेक्टेयर जमीन पर निर्माण किये जा रह यह अद्वैत लोक 2026 तक बनकर तैयार हो जायेगा। बता दें कि इसी लोक के मध्य में बनी ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का आज सीएम ने अनावरण किया है.
Read More: MP NEWS: “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” को किया गया लॉन्च, जानें कैसा होगा योजना का स्वरूप
100 टन वजनी है ये प्रतिमा
ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की यह प्रतिमा एकात्मकता का प्रतीक है इसलिए इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का नाम दिया गया है. 100 टन वजनी इस प्रतिमा में 12 साल के आचार्य शंकर की झलक है बता दें कि इसी उम्र में वे ओंकारेश्वर से वेदांत के प्रचार के लिए निकले थे.