MP Election 2023 Update
MP Election 2023: बीते दिनों निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीखों का ऐलान किये जाने के बाद आज भाजपा(BJP) ने चौथी लिस्ट जारी कर 57 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लगभग सभी कैबिनट मंत्रियों के नाम शामिल हैं जिसपर आभार व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि “पने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे। ”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने भी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लगभग सभी कैबिनट मंत्रियों के नाम के साथ 57 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है. लिस्ट में अपना नाम देख सीएम ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे। शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और नरेला की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद से एक बार फिर नरेला में बीजेपी का कमल खिलेगा।”
टिकट मिलने पर क्या बोले डॉ. नरोत्तम मिश्रा
वहीं सीएम के साथ इस लिस्ट में आपने नाम देख भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी संगठन का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा दतिया की जनता का आशीर्वाद एक बार फिर बीजेपी को विजयी बनाएगी।