Ladli Behna Yojna Update
सीएम शिवराज (CM Shivraj)ने अपनी लाड़ली बहनों को खुशियों की सौगात देते हुए उनके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना(Ladali Behna Yojana) की सितम्बर माह की क़िस्त भेज दी है. सितंबर की किस्त के लिए ₹1269 करोड़ रूपये जारी करते हुए उन्होंने बताया कि ‘सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। अब 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रेक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है।’
सीएम की लाड़ली बहनों को 450 रु में गैस सिलेंडर
क़िस्त जारी करने के साथ ही सीएम शिवराज ने दो बड़े ऐलान करते हुए बताया कि ‘योजना बनाकर लाड़ली बहनों को ₹450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। बाकी पैसे राज्य सरकार भरेगी। इसके साथ ही ‘ प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीब बहनों के नाम छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेकर “लाड़ली बहना आवास योजना” में उनका पक्का घर बनाया जाएगा। जिन गरीब लाड़ली बहनों के बिजली के बढ़े हुए बिल आए हैं उनके बढ़े बिल सरकार भरेगी।’
60 % से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों के खाते में ₹25000
इस दौरान सभा को आगे सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 % से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों के खाते में ₹25000 डाले जाएंगे। 12वीं कक्षा में गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें स्कूटी दी जाएगी।’