बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया गया. रिलीज के बाद फिल्म को मिला-जुला रिस्पोंस मिल रहा है. कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है, तो कुछ इस फिल्म बिल्कुल भी रास नहीं आई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ देखी है. जिसके बाद वो फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म देखने के बाद अक्षय कुमार की भी तारीफ की है. उन्होंने अक्षय को बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने तारीफ करते हुए कहा कि, अक्षय कुमार की राम सेतु फिल्म अकल्पनीय है और इसे सभी को देखना चाहिए. दरअसल नरेत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो फिल्म की तारीफ करते दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मंत्री ने कहा, “खास तौर पर वे लोग जिन्होंने राम सेतु, रामायण और लोद राम को कल्पना बताया था, वे इस फिल्म को देखने के बाद सच्चाई को समझेंगे.”
मंत्री ने आगे कहा, “पुल उस समय के लोगों द्वारा बनाया गया था. उस समय के इंजीनियरों के पास अनुकरणीय विशेषज्ञता थी और अब पूरी दुनिया समझ जाएगी कि इस राम सेतु को संरक्षित करने की आवश्यकता क्यों है. सभी को फिल्म देखनी चाहिए.”