Noida News
Noida News: स्वामी दीपंकर जी महाराज 365 दिन की भिक्षा यात्रा पर निकले हुए हैं आज उनका 271 वां दिवस था उनकी इस भिक्षा यात्रा का उद्देश्य जातियों में खंड-खंड विभाजित हिंदू समाज को एक करने तथा संगठित होकर आने वाली विपत्तियों का मुकाबला करने के लिए सजज् करने का है।
जातियों में बंटकर सनातन समाज बूंद सी शक्तिभर रह जाता है
बता दें कि स्वामी जी ने जनमानस से आवाहन किया की जातियों में बंटकर महासागर की शक्ति वाला सनातन समाज एक बूंद सी शक्ति भर रह जाता है, इसलिए संगठित होकर महासागर की शक्ति बनना ही हमारा धेयय होना चाहिए। उन्होंने कहा संगठित सनातनी समाज ही आने वाले समय में विश्व के सामने उत्पन्न हो रही अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान में सहायक सिद्ध होगा और विश्व का मार्गदर्शन करके संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने में सफल होगा।
ये भी पढ़ें- BOARD EXAM 2024: वर्ष में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 11वीं और 12वीं के बच्चे पढ़ेंगे दो भाषाएं: केंद्र सरकार
इन लोगों ने किया बढ़-चढ़कर योगदान
आयोजन में लोटस ब्यूलवर्ड सोसायटी मंदिर कमिटी ने बढ-चढ़कर योगदान किया और ओम प्रकाश, अजय शर्मा, धनंजय केतकर, राजेश रस्तोगी, दान सिंह, संजीव सिंह, आशीष रल्हन, विनोद शर्मा, बृज भूषण शामिल हुए।