Noida News : इन दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, किये आदेश जारी

Table of Contents

Noida आयी MotoGP

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा(Noida) के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। इसका लोकार्पण प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इसमें राज्य के सभी विभागों के स्टॉल लगे हैं। उनके सभी वरिष्ठ अधिकारी भी गौतमबुद्ध(Gautam buddha nagar) नगर में ही रहेंगे। मोटो जीपी इंडिया 22 सितंबर से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा।

नोएडा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी इंडिया के शुभारंभ के कारण जिले के शिक्षण संस्थान 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Noida News: All schools and colleges of the district will remain closed
Noida News: All schools and colleges of the district will remain closed

ऑनलाइन होगी पढाई

इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। ऑफलाइन कक्षाएं अनिश्चित काल तक बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने दोनों घटनाओं के परिणामस्वरूप आवश्यक रूट डायवर्जन और सुरक्षा सावधानियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया।यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। इसका लोकार्पण प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।

इसमें राज्य के सभी विभागों के स्टॉल लगे हैं। उनके सभी वरिष्ठ अधिकारी भी गौतमबुद्ध नगर में ही रहेंगे. मोटो जीपी इंडिया 22 सितंबर से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा। इसमें 11 विभिन्न देशों के राइडर्स भाग लेंगे।

दोनों गतिविधियाँ दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करेंगी। ऐसे में जिला प्रशासन सुरक्षा और यातायात को ध्यान में रखते हुए रूट को पुनर्निर्देशित करेगा। इससे विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके चलते शिक्षण संस्थान बंद कर दिए जाएंगे।

Read More: NOIDA NEWS: आधे घंटे तक अटकी रही जिला अस्पताल की लिफ्ट, पैनिक बटन काम न करने पर फंसे लोगे ने शोर मचाते हुए पीटा दरवाजा

स्कूलों ने की अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित

सीबीएसई स्कूलों में फिलहाल अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान कई स्कूलों में परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं, लेकिन जिला प्रशासन के निर्देशों के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को सूचित कर दिया है कि नई परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी गई है।