Noida News Update
गौतम बुद्ध नगर(Gautam Buddha Nagar) के कई शहरों जैसे नोएडा(Noida News) और ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में बहुत सी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है लेकिन लोग पैसे देने के बाद भी इनमें रजिस्ट्री के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. ऐसे में आज इन्हीं ग्रुप सोसाइटीज में से इस सोसाइटी के लोगों को 10 साल बाद खुशियों खुशियों की सौगात मिली है.
इस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को मिली खुशियों की सौगात
समाचार सूत्रों की मानें तो कयास लगाए जा रहे हैं की जल्द ही ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के निवासियों को उनके आशियाने की रजिस्ट्री की सौगात मिल जायेगी। दरअसल याद दिला दें कि दिवालिया हुई लॉजिक्स इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ही सेक्टर-137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी प्रोजेक्ट का निर्माण किया था जिसमें1500 से अधिक फ्लैट खरीदार अभी भी रजिस्ट्री के इंतजार में हैं। ऐसे में आज परियोजना में आईआरपी की नियुक्ति कर दी गई है जिससे खरीदारों को रजिस्ट्री का रास्ता साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये कंपनियां भी हो चुकी हैं दिवालियां
बता दें कि लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर ही एक मात्र ऐसी कंपनी नहीं जो इन परियोजनाओं में दिवालिया हुईं हैं बल्कि बिल्डर की एक दर्जन से अधिक परियोजनाएं पहले ही दिवालिया हो चुकी हैं। इनमें सुपरटेक बिल्डर की इको विलेज-1 सोसाइटी, अजनारा इंडिया की सात परियोजनाएं, कंपनी की ही सेक्टर-79 में अजनारा द बिल्डविडर परियोजना शामिल हैं. जिसके कारण से आज हज़ारों की संख्या में खरीदारों के फ्लैट अटक गए हैं.