Greater Noida News
नोएडा(Noida News) के साथ साथ ग्रेटर नोएडा(Greater Noida News) में भी इन दिनों साइबर ठगी से जुड़े आपराधिक मामले तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. कभी ये साइबर ठग किसी आम नागरिक को तो कभी कभी किसी कंपनी को ही झांसे में लाकर लाखों की ठगी को अंजाम देते हैं. नॉएडा से ऐसा ही एक केस फिर सामने आ रहा है जहां ठगों ने कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर कंपनी को कम कीमत में माल देने के झांसे में फंसाया और फिर 7012 डॉलर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
जानें क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक स्थित पीटी कम्युनिकेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. कंपनी के प्रबंधक आलोक कुमार ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में शिकायत करते हुए बताया कि ‘कुछ समय पहले उनकी ईमेल के माध्यम से विदेश की एक कंपनी से माल खरीदने के लिए कम्युनिकेशन चल रहा था। विदेशी कंपनी से माल के लिए 11440 यूएस डॉलर में बात तय हुई थी। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने नोएडा में स्थित उनकी कंपनी की ईमेल आईडी को हैक कर लिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने उस विदेशी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर दूसरी ईमेल आईडी से नोएडा की कंपनी से संपर्क किया। फिर 11440 डॉलर में तय हुई पहले वाली डील को रद्द कर दिया और वही माल नोएडा की कंपनी को 7012 यूएस डॉलर में भेजने की बात कही।’
जांच में जुटी पुलिस
कंपनी प्रबंधक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘नोएडा की कंपनी प्रबंधन की ओर से उनके बताए गए खातों में 7012 डॉलर ट्रांसफर कर दिए गए। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब नोएडा की कंपनी को माल नहीं मिला। तो नोएडा की कंपनी ने विदेशी कंपनी की पहले वाली ईमेल पर संपर्क किया। तब जाकर उन्हें इस जालसाजी के बारे में जानकारी हुई। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।