Varansi News: पीएम मोदी ने इंटरनेशनल स्टेडियम का किया शिलान्यास, 1565 करोड़ के प्रोजेक्ट से शहर का होगा कायाकल्प

Table of Contents

Varansi News Update

पीएम मोदी(PM Modi) आज अपनी कोंस्टीटूएंसी के 42वे दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वो एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे और फिर खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने शिवालय रूपी स्टोडियम की आधारशिला रखते हुए कहा- ‘आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।’

PM News In Varansi
PM News In Varansi

एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा और दुसरे शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में – पीएम मोदी 

शिवालय रूपी स्टोडियम की आधारशिला रखते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि “आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।”

Read More: UP NEWS: जमकर कहर बरपा रहा डेंगू, पिछले 24 घंटों में मिले 165 नए मरीज, गौतम बुद्ध नगर में सबसे जायदा संक्रमित

1565 करोड़ के प्रोजेक्ट से शहर का होगा कायाकल्प

शिवालय रुपी इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टोडियम की आधारशिला रखें के बाद पीएम मोदी 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस तरह पीएम अपने इस दौरे पर वाराणसी को कुल 1565 करोड़ की सौगात देंगे.