Ayodhya Deepotsave में इस बार 21 दीप किये जायेंगे प्रज्ज्वलित, राष्ट्रपति मुर्मू के साथ पीएम मोदी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल!

Table of Contents

Ayodhya Deepotsave Update

धर्मनगरी आयोध्या( Ayodhya Deepotsave)में दीपावली के शुभावसर को करीब आते देख भव्य दीपोत्सव की तैयारियां शुर कर दी गयी हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) के भी अयोध्या आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Ayodhya Deepotsave  24 lakh lamps will be lit on 47 ghats
Ayodhya Deepotsave 24 lakh lamps will be lit on 47 ghats

नया कीर्तिमान किया जाएगा स्थापित

इस बार अयोध्या को नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार किया जा रहा हैए रहा है. जहां पिछले साल यानी 2022 में 15 लाख दीप जलाने का रिकॉर्ड तैयार किया गया था वहीं इस बार दीपोत्सव में राम की पैड़ी सहित 47 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाये जाऐंगे। इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए अभी से कमर कासी जानी शुर कर दी गई है जहां 25 हजार वॉलंटियर तैनात किए जा रहे हैं। दीपक 47 घाटों पर जलाए जाएंगे। इसको लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल लगातार बैठक कर रही हैं।

Read More: DOG THREAT IN UP: आवारा कुत्तों का ठिकाना बना उत्तर प्रदेश, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में रोज डॉग बाइट के 600 केस

जानें तैयारी को लेकर क्या बोले दीपोत्सव नोडल अधिकारी

दीपोत्सव के लिए की जा रही तैयारिओं पर बोलते हुए दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि “इस बार के दीपोत्सव में 16 इंटर कॉलेजों को शामिल किया गया है। शिक्षक और छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय को अभी तक 11 हजार 844 स्वयं सेवकों की सूची मिल गई है। 30 सितंबर तक सभी स्वयं सेवकों की सूची ऑनलाइन मिल जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 समितियां बनाई हैं।” आगे आईडी प्रूफ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “इस बार के दीपोत्सव में स्वयं सेवकों का आईडी कार्ड फुल प्रूफ होगा। इसके लिए सभी संस्थाओं से आनलाइन डेटा मांगा गया है।”