Rajasthan News Update
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव(Rajasthan Election 2023) को लेकर इन दिनों प्रदेश के राजनीतिक गलियारे की हलचल तेज है. इसी कड़ी में एक प्रेसवार्ता को संबोधित हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए POK को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
‘आप ही भारत में मिल जाएगा PoK’- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
राजस्थान में एक प्रेससवार्ता को सम्बोधित करते हुए जब उनसे पूछा गया कि लोगों ने मांग की है कि पीओके को भारत में विलय किया जाए तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘पीओके अपने आप ही भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें।’ यही नहीं आगे गहलोत सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार के राज में बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी से पूरी तरह परेशान है। इसलिए भाजपा को जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालनी पड़ी है।’
पेपर लीक और महिअलों पर हो रहे अत्यचार को लेकर साधा निशाना
इस दौरान प्रेससवार्ता में आगे महिलाओं पर हो रहे लगतार अत्याचार और पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राजस्थान एक विकसित राज्य था, लेकिन पिछले पौने पांच वर्षों में पेपर लीक घटनाएं और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। यहां लूट, यौन शोषण, डकैती की घटनाएं आम हो गई है।’