Rajasthan News: गहलोत सरकार के खिलाफ 30 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगार युवा, जानें क्या है पूरा ममला

 

Rajasthan News Update

राजस्थान(Rajasthan News) में बेरोजगार युवाओं ने मौजदा गहलोत(CM Gehlot) सरकार के खिलाफ बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 30 सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान युवाओं ने बताय कि ‘अगर सरकार ने इसी महीने में हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो अक्टूबर से सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।’

Unemployed open front against Congress government
Unemployed open front against Congress government

वोट की चोट से देंगे जवाब

इसी साल राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें अब 2 महीने का समय ही शेष है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और पेपर लीक के मामलों से त्रस्त बेरोजगार युवाओं ने राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर बीते दिन 30 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘अगर सरकार ने इसी महीने में हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो अक्टूबर से सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए काफी घोषणाए की है। लेकिन उन्ही के अधिकारी मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को पूरा नहीं होने देना चाहते है। अगर जल्द से जल्द बेरोजगारों की लंबित सभी मांगों को पूरा नहीं किया। तो विधानसभा चुनाव में सरकार को वोट की चोट से इसका जवाब देंगे।’

Read More: RAJASTHAN NEWS: POK को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘आप ही भारत में मिल जाएगा POK’

नई 1 लाख भर्तियों के विभागीय वर्गीकरण की मांग

गहलोत सरकार के खिलाफ धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ 30 मांगें रखी हैं. जिसमें नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वर्गीकरण विज्ञप्ति, परीक्षा कैलेंडर जारी करना, रीट अध्यापक भर्ती 2016 साइंस मैथ की 494 पदों पर एक और सूची, पशु चिकित्सक भर्ती इत्यादि शामिल हैं.