PM Modi In Rajasthan: फिर जीवित हुए कन्हैयालाल, उदयपुर हत्याकांड पर पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी’

Table of Contents

PM Modi In Rajasthan Latest Update

राजस्थान विधानसभा चुनाव(Rajasthan Election 2023) को ध्यान में रखते हुए इन दिनों प्रदेश में पक्ष विपक्ष के सभी दिग्गज नेता एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी(PM Modi In Rajasthan) एक बार फिर राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सांवलिया सेठ का दर्शन पूजन कर 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi In Rajasthan
PM Modi In Rajasthan

फिर जीवित हुए कन्हैयालाल 

उदयपुर में 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने मौजूद जनसभा को समबोधित भी किया। इस दौरान उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि “ऐसा राजस्थान में कभी नहीं हुआ। कपड़े सिलाने के बहाने टेलर का गला काट दिया गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। लेकिन, कांग्रेस की सरकार को इसमें भी राजनीति दिखाई दी। ये लोग त्योहारों पर प्रतिबंध लगाते हैं। इसलिए राजस्थान की जनता कह रही है कि भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी।”

Read More: RAJASTHAN NEWS: पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जयपुर दौरा, कभी भी जारी हो सकती है पहली लिस्ट

पपेर लीक को लेकर गहलोत सरकार साधा निशाना 

उदयपुर हत्यकांड के जिक्र के बाद पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं की पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जाएगा. उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी. कांग्रेस वोट पाने के भाती भाती के छल करती रहती हैं. में राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं की पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जायेगा.’