Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में मंगलवाल की शाम एक कैबिनेट बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में 10 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों में मुहर लग सकती है। बता दें कि इस बैठक को पहले कोटा में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे जयपुर में किया जा रहा है।
इतने बजे से शुरू होगी मीटिंग
बता दें कि सीएम गहलोत ने आज शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, इसके बाद शाम करीब सात बजे से मंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को जयपुर में ही मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, अभी माीटिंग को लेकर कोई आधिकारिक एजेंडे के बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि नए जिलों एवं अलवर को संभाग बनाने की गठन पर भी मंथन हो सकता है।
छह विभागों के दस से ज्यादा प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
कैबिनेट बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है करीब छह विभागों के दस से ज्यादा प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लगा सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत की ये अंतिम बैठक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मिशन-2030 में हर क्षेत्र के लिए सेक्टर वाइज टारगेट तैयार किए जाएंगे। पहले विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। इसमें सभी एक्सपर्ट, स्टेक होल्डर्स, युवाओं और समाज के सभी वर्गों से समाज मांगे जाएंगे।