Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा आवास प्रोजेक्ट का लोकापर्ण करेंगे। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे प्रोग्राम शुरू होगा। 418 करोड़ की लागत से 160 फ्लैट राजस्थान विधानसभा के सामने हाउसिंग बोर्ड के जरिए मल्टी स्टोरी टावर्स में तैयार करवाए गए हैं। ये फ्लैट नई सरकार बनने के बाद अलॉटमेंट किए जाएंगे।
55 पुराने विधायकों के आवास तोड़े गए
राजस्थान विधानसभा के पश्चिम गेट के सामने 55 पुराने विधायक फ्लैट तोड़कर 6 नए रेसिडेंशियल विधायक फ्लैट वाले अपार्टमेंट वाले अपार्टमेंट तैयार किए गए हैं। इनमें 3200 स्क्वायर फुट वाले लग्जरी 3 बीएचके प्लस सर्वेंट क्वाटर वाले 160 फ्लैट बनाए गए हैं। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का नाम राजस्थान विधानसभा विधायक आवास परियोजना दिया गया है। जिसका लोकापर्ण मुख्यमंत्री गहलोत आज करेंगे।
अभी नहीं मिलेंगे विधायकों को नए फ्लैट
हालांकि, अभी इन फ्लैट का इस्तेमाल 5 महीने तक कोई विधायक नहीं कर पाएगा, जब नई सरकार गठित होती तो उसके बाद ही इसको अलॉटमेंट किया जाएगा। राजस्थान विधानसभा से ही इस बात का फैसला लिया गया है। प्लानिंग के मुताबिक 6 टावर को अगले छह महीने तक मेंटेन करके रखा जाएगा। यहां बाग-बगीचों, पौधों के जरिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नई सरकार बनने पर विधायकों को फ्लैट और मंत्रियों को बंगले अलॉट हो जाएंगे।
फ्लैटों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर आईएएस पवन अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने समय से सात महीने पहले ही इन फ्लैट को तैयार कर लिया। 160 फ्लैट्स में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला 637 कारों की पार्किंग भी बनाई गई है। इसमें राजस्थानी बारहदरी के झरोखों से एंट्री के साथ हेरिटेज फसाड के साथ कई आलीशान सुविधाएं दी गई हैं।