Rajasthan Election 2023 में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर क्या बोल गए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूनिया!

Table of Contents

Rajasthan Election 2023 Update

राजस्थान विधानसभा चुनाव(Rajasthan Election2023)  में अब 2 महीने का समय ही शेष है ऐसे में भाजपा(BJP) जहां एक ओर परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित कर रही है तो वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री चेहरे पर चुप्पी साधे हुए है. इसी को लेकर जब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से सवाल पूसा गया तो उन्होंने कहा कि ‘जिसके माथे पर तिलक लग जाएगा वही सीएम बनेगा’

 Poonia Highlights Vasundhara Raje's Glamour in 2003
Rajasthan Election 2023Poonia Highlights Vasundhara  Raje’s Glamour in 2003

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर क्या बोले पूनिया

दरअसल आज परिवर्तन संकल्प यात्रा का तीसरा दिन है जिसको लेकर अलवर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी. इस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अजयपाल और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी भी मौजूद थे। इस दौरान जब मीडिया ने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का नाम पुछा तो सतीश पूनिया ने कहा कि ‘कांग्रेस के तरह भाजपा में सीएम फेस को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। यहां आलाकमान मजबूत है। जिसके माथे पर तिलक लग जाएगा वही सीएम बनेगा और पार्टी में कोई चूं भी नहीं करेगा।’

Read More: RAJASTHAN ELECTION 2023 : कर्जा माफ़ी का मुद्दा कर रहा गेहलोत सरकार को परेशान, विपक्ष ने घेर कर याद दिलाए पुराने वादे

वसुंधरा राजे की तारीफों के बांधे पुल

भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शामिल न होने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूनिया ने कहा कि ‘वसुंधरा राजे का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। किसी नेता का क्रेज खत्म नहीं होता, न अहमियत या सम्मान खत्म होता है। चारों परिवर्तन यात्राओं के शुभारंभ में वसुंधरा राजे उपस्थित रही हैं। चाहे वसुंधरा राजे हों या नरेंद्र मोदी हों, पार्टी ने कई नेता विकसित किए हैं। हर नेता की अपनी विरासत, स्किल, दक्षता, योग्यता होती है, जिसे पार्टी उपयोग करती है।’