Parliament Special Session में पीएम मोदी का संबोधन, गिनाईं पुराने संसद भवन में हुई कार्यवाही की उपलब्धियां, विपक्ष पर भी साधा जमकर निशाना

Table of Contents

Parliament Special Session Update

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र(Parliament Special Session) बुलाया है। आज इस विशेष सत्र का पहला और पुराने संसद भवन में कार्यवाही का आखिरी दिन है कल से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होनी है. ऐस में आज पीएम मोदी(PM Modi) ने सम्बोधन के दौरान पुराने संसद भवन में हुई कार्यवाही की उपलब्धियां गिनाई हैं.

PM In Parliament

सदन में सेवा करने वालों के गुणगान करने का समय

पीएम मोदी ने आज पुरानी संसद में अपनी आखरी स्पीच देते हुए कहा कि ‘इसी भवन में दो साल 11 महीने तक संविधान सभा हुई और उसने देश को मार्गदर्शक संविधान दिया। इन 75 वर्षों में देशवासियों का संसद पर विश्वास बढ़ता ही गया है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत यही है कि लोगों का इस संस्था के प्रति विश्वास अटूट रहे। पंडित नेहरू जी, शास्त्री जी, अटल जी, मनमोहन सिंह तक एक बहुत बड़ी श्रंखला ने सदन में सेवा की और देश को नई दिशा दी। आज उनका गुणगान करने का भी समय है। सरदार वल्लभ भाई पटेल, लोहिया जी ने देशवासियों की आवाज को ताकत देने का काम इस सदन में किया है।’

Read More: ONE NATION ONE ELECTION को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम, कमेटी के गठन का ऐलान, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष

विपक्ष पर साधा जमकर निशाना 

इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘इसी सदन में देश के लोकतंत्र पर आपातकाल के रूप में हुआ हमला भी देखा था।’ आगे 2001 हमले पर भी बोलते हुए उन्होंने बताया कि ‘लोकतंत्र के इसी सदन पर आतंकी हमला भी हुआ। यह हमारी जीवात्मा पर हमला था, ये देश कभी उसे भूल नहीं सकता। जिन्होंने सदस्यों को बचाने केलिए अपने सीने पर गोलियां झेलीं, आज मैं उनकों भी नमन करता हूं। आज जब हम इस सदन को छोड़ रहे हैं तो मैं उन पत्रकारों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने यहां की पल-पल की जानकारी देश को उपलब्ध कराई।’