Chandrayaan 3 landing के बाद आज वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, इन 3 बड़ी घोषणाओं का किया ऐलान

Table of Contents

Chandrayaan 3 landing Update

Chandrayaan 3 landing Update: बता दें कि 23 अगस्त को भारत ने एक स्वर्णिम इतिहास रच पूरे विश्व को विकसित भारत का शंखनाद सुना दिया है. इस बड़े अवसर पर ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेने सॉउथ अफ्रीका गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस अहम् पल का लुफ्त उठाया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा शरीर भले ही साउथ अफ्रीका में है लेकिन मेरा दिल चंद्रयान में ही लगा है. जिसके बाद आज सुबह पीएम मोदी ISRO के कमांड सेंटर में चंद्रयान-3 टीम के वैज्ञानिकों से मिले।

PM Modi hugs ISRO Chief S Somnath.
PM Modi hugs ISRO Chief S Somnath.

इन 3 बड़ी घोषणाओं का किया ऐलान 

पीएम मोदी आज सुबह ही चंद्रयान-3 टीम के वैज्ञानिकों से मिलने SRO के कमांड सेंटर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 45 मिनट का भाषण देते हुए इस लैंडिंग के उस ऐतिहासिक पल को लेकर तीन बड़ी घोषणएं की हैं. पीएम मोदी द्वारा की गई पहली घोषणा में बताया गया कि 23 अगस्त को हर साल भारत नेशनल स्पेस डे मनाएगा। दूसरी घोषणा में बताया गया कि चांद पर लैंडर जिस जगह उतरा, वह जगह शिव-शक्ति पॉइंट कहलाएगी इसके बाद ही तीसरी घोषणा का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि चांद पर जिस जगह चंद्रयान-2 के पद चिन्ह हैं, उस पॉइंट का नाम ‘तिरंगा’ होगा।

Read More: CHANDRAYAAN 3 की सफलता से पूरे विश्व में सुनाई पड़ा विकसित भारत का शंखनाद, जानें सफल लैंडिंग पर क्या बोले विश्व के दिग्गज

टीम से मिलकर भावुक हुए मोदी 

एक तरफ जहां पीएम मोदी ने 3 बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया वहीं दूसरी ओर इसके साथ ही मोदी ने भावुक होकर साइंटिस्ट की टीम को नमन भी किया। 45 मिनट तक टीम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “‘मैं साउथ अफ्रीका में था, फिर ग्रीस के कार्यक्रम में चला गया, लेकिन मेरा मन पूरी तरह आपके साथ ही लगा हुआ था। मेरा मन कर रहा था आपको नमन करूं। लेकिन मैं भारत में…भारत में आते ही… जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था। मैं आपको सैल्यूट करना चाहता था। सैल्यूट आपके परिश्रम को… सैल्यूट आपके धैर्य को.. सैल्यूट आपकी लगन को… सैल्यूट आपकी जीवटता को… सैल्यूट आपके जज्बे को…।’