Election Commission Press Conference Update
Election Commission: इसी साल देश के 5 बड़े राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग की टीम ने इन सभी राज्यों का दौरा कर लिया है. ऐसे में आज निर्वाचन आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। सूत्रों की मानें तो इस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान किया जा सकता है।
एक चरण में चुनाव संभव
निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें अगर राजनीतिक सूत्रों की मानें तो पाँचों राज्यों की 679 विधानसभा सीट पर चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी राजस्थान(Rajasthan), मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। यही नहीं बीते दिन चुनाव आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चली बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन तथा बाहुबल चुनाव को किसी तरह प्रभावित न कर सकें।
नवंबर के दुसरे माह में चुनाव संभव
समाचार पत्रों और राजनितिक विषेशज्ञों की मानें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 15 दिसंबर से पहले घोषित किए जा सकते हैं। दरअसल मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर जबकि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, मध्य प्रदेश 6 जनवरी, तेलंगाना 16 जनवरी और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त हो रहा है।