Madurai Train Fire Accident में आया बड़ा अपडेट, रेलवे के दावे पर UP की ट्रैवल एजेंसी पर दर्ज हुआ केस

Table of Contents

Madurai Train Fire Accident Update

Madurai Train Fire Accident में रेलवे के दावे के बाद जीआरपी ने यूपी(UP News) के सीतापुर स्थित भसिन ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल हादसे के बाद से ही दक्षिण रेलवे ने इसकी जांच शुरु कर दी है जिसमें अवैध तरीके से ट्रेन में रखा घरेलू गैस सिलेंडर ही आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

सिलेंडर के साथ साथ लकड़ी और कोयला पर भी बनाते थे खाना 

इस भयावाह हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने इसकी जांच शुरु कर दी है। जिसमें एक के बाद एक खुलास हो रहे हैं बता दें कि जांच में पाया गया है कि आग ट्रेन में रखे घरेलू गैस सिलेंडर की वजह से लगी थी। जिसे अवैध तरीके से ट्रेन में रखा गया था। यही नहीं रेलवे ने बताया है कि कोच में लकड़ी और कोयला भी मिला है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए हादसे के पीड़ित ने बताया कि ‘ट्रैवल एजेंसी के अटेंडेंट्स कोच में टॉयलेट एरिया की तरफ खाना बनाते थे। ट्रेन रुकने पर जलावन का इस्तेमाल होता था। सफर के दौरान गैस चूल्हे पर खाना बनता था। उस दिन भी सुबह करीब 5:15 बजे कोच में अटेंडेंट चाय बना रहा था। इसी दौरान आग लग गई। अधिकतर लोग सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। आग लगते ही ट्रैवल एजेंसी के अटेंडेंट्स भाग निकले।’

Read More: LUCKNOW RAMESWARAM TRAIN FIRE ACCIDENT: सिलेंडर फटने से तीर्थ यात्रिओं के कोच में लगी भीषण आग, 10 की मौत, 50 बुरी तरह से झुलसे

हादसे में घायल हुए पीड़ितों को भेजा जाएगा लखनऊ 

बता दें कि रिलीफ कमिश्नर नवीन कुमार जी एस ने बताया कि सभी डेड बॉडी को चेन्नई से लखनऊ एयरलिफ्ट किया जाएगा। उसी फ्लाइट से 18 यात्रियों को भी लखनऊ भेजने की योजना है। यही नहीं इसके साथ ही दक्षिण रेलवे ने बताया कि हादसे का सही कारण पता लगाने के लिए रविवार को मामले की वैधानिक जांच की जाएगी। रेलवे ने घटना से जुड़े लोगों से भी जानकारी साझा करने की अपील की है।