World Championship 2023: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रची गोल्डन हिस्ट्री, 40 साल के इन्तजार को किया ख़त्म

Table of Contents

World Championship 2023 Update

ओलिंपिक में जलवा बिखरने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है. भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Championship 2023) में बीती देर रात 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीतकर 40 साल के गोल्ड के इन्तजार को ख़त्म कर दिया है.

Neeraj Chopra becomes first Indian to win gold at World Athletics  Championships
Neeraj Chopra becomes first Indian to win gold at World Athletics Championships

गोल्ड मैडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने नीरज 

बता दें कि 19 अगस्त से वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही थी. जिसमें बीती रात भारत के गोल्डन बॉय ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर खुद का नाम दर्ज करा लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीता। वहीँ इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है पड़ोसी मुल्क पकिस्तान के निवासी अरशद नदीम ने जिन्होंने सिल्वर मैडल अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला।

Read More: GREATER NOIDA WEST NEWS: सुरक्षा व्यवस्था के होंगे और पुख्ता इंतजाम, कमिश्नर ने सीएम योगी को भेजा पत्र, बनाये जाएंगे दो नए थाने

पीएम मोदी ने भी दी बधाई 

बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी(PM Modi) ने भी गोल्डन बॉय नीरज को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।’