MP News Update
MP News: मध्यप्रदेश चुनाव से पहले शिवराज सरकार हर वर्ग को साधने के लिए एक के बाद एक खुशियों की सौगात दे रही है. जहां पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना फिर सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों,संविदाकर्मियों, अतिथि शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय में वृद्धि का ऐलान वहीं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने अब वनकर्मियों के लिए भी खुशियों का पिटारा खोला है.
वनकर्मियों को सीएम शिवराज ने दी खुशियों की सौगात
बीते दिन सीएम शिवराज ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन कर्मचारियों को कई बड़ी सौगातें दी हैं. उन्होंने बताया कि ‘वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की जाएगी। वन विभाग के अमले को 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए का पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा।’
जंगलों की रक्षा करने वाला प्रदेश है मध्यप्रदेश- सीएम शिवराज
इस दौरान आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘मध्यप्रदेश जंगलों की रक्षा करने वाला प्रदेश है। ग्लोबल वार्मिग और क्लाइमेट चेंज के खतरे यह सिद्ध करते हैं कि पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया को भारत के बताए रास्ते पर ही चलना होगा। मत्स्य-पुराण में कहा गया है कि “दस कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब होता है, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है”।’