MP News Update
मध्यप्रदेश(MP News) स्थित महाकाल नगरी उज्जैन(Ujjain) में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जा रही एक तिरंगा यात्रा कल से विवादों में हैं. दरअसल एक स्कूल के कुछ छात्रों ने टीचर्स पर आरोप लगाया है कि श्री राम के जयकारे लगाने पर स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात और टीचर विश्वजीत जायसवाल ने हॉल में बंद कर उन्हें डंडों से पीटा और कई अपशब्द भी कहे.
छात्रों ने लगाया ये गंभीर आरोप
बीते दिन उज्जैन जिले की नागदा तहसील स्थित मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का एक मामला थाने में आया है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए 16 साल के छात्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। श्रीराम के जयकारे लगाने पर स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात और टीचर विश्वजीत जायसवाल ने हॉल में बंद कर 10 बच्चों को डंडों से पीटा। श्रीराम के जयकारे लगाने की क्या जरूरत है। हिंदू – मुस्लिम कर रहे हो, आतंकवाद फैला रहे हो।’ यही नहीं छात्र ने आगे बताया कि ‘ हर रोज स्कूल प्रेयर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है।’
डायरेक्टर मारिया शेखवात ने दी सफाई
वहीं इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए डायरेक्टर मारिया शेखवात ने बताया कि ‘बच्चों को पनिश किया है, यह सही बात है। 5 – 6 बच्चे बहुत ज्यादा इनडिसिप्लिन में थे। हम हर साल तिरंगा यात्रा निकालते हैं। स्कूल में हर जाति – धर्म के बच्चे हैं। हम हर तरह के फंक्शन मनाते हैं। बच्चों को यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष के लिए कहा गया था। यात्रा कुछ दूर ही आगे बढ़ी तो यही 5-6 बच्चे श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। वे यात्रा की लाइन से निकलकर यहां-वहां जा रहे थे। उन्हें 3 – 4 बार मना किया गया। एक बच्चे ने टीचर विश्वजीत को धमकाया। उनसे बोला कि देख लेंगे। मेरे लिए टीचर की सुरक्षा भी जरूरी है और ऐसे इनडिसिप्लिन बच्चों को पनिश करने की भी जरूरत है। यात्रा में मुस्लिम बच्चे भी थे। वे भी जातिवाद करने लग जाते तो कुछ होने की आशंका थी।’