MP News Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव(MP News) में अब 3 महीने से भी कम का समय शेष है ऐसे में सीएम शिवराज ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है. दरअसल सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने महिलाओं के सशक्तिकरण के सपने को साकार करते हुए ऐलान किया है कि वन विभाग को छोड़कर सभी सरकारी नौकरी में महिलाओं को
35 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा।
महिलाओं के लिए फिक्स हुआ कोटा
मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में एक तरफ जहां महिलाओं के वोट को साधने के लिए कांग्रेस अपने वचनपत्र में उन्हें प्रमुख स्थान दे रही है वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज भी उनके लिए एक के बाद के बड़े ऐलान कर रहे हैं. जहां बीते दिनों उन्होंने लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली धनराशि में वृद्धि का ऐलान किया था वहीं आज महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ी घोषणा करते हुए महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण फिक्स का ऐलान किया है. उनके इस फैसले के बाद अब सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
Read More: MP ELECTION 2023: 4 अक्टूबर को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, इस दिन से लगेगी आचार संहिता
बीते दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक पार्टियों के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयानी योग भी जोरो शोरों से कमर कसते नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में बीते दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी किया गया है ससुर इसके साथ ही इसी दिन प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया.