MP News: 1019 महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए प्रतिमाह
MP News: बीते गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के तहत नीमच के मानसा में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू की मौजूदगी में 1019 पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र सौंपे गए थे. ऐसे में आगामी 10 जून को मुख्यमंत्री लाइव प्रसारण कार्यक्रम में योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ कर जून माह की राशि सभी पात्र बहनों के खाते में हस्तानांतरित करेंगे।
विधायक मारु का सम्बोधन
गुरवार, 1 जून 2023 को नीमच जिले के ग्राम पंचायत पड़दा से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ का शुभारम्भ किया गया है. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने इस योजना की पात्र पाई गयीं 1019 महिलाओं को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। साथ ही मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि “‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएगी। इस योजना के तहत हर महीने बहनों के खाते में 1000 रूपए आएंगे।”
सवा करोड़ से अधिक बहनों का पंजीयन
बीत दिन इस योजना में पात्र महिलाओं की जानकारी देते हुए CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN ने बताया कि ” इस योजना के प्रति प्रसन्नता और आनंद की अनुभूति देखी गई है. प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों का पंजीयन हो चुका है. पात्र बहनों को समारोहपूर्वक गुरुवार एक जून से जिलों में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया जाएगा. एक सप्ताह की अवधि तक यह कार्य निरंतर चलेगा.”