MP Election 2023 Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में अब 2 महीने का समय ही शेष है लेकिन अभी तक भाजपा की और से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पसोपेश बरकरार है. ऐसे में आज मिडिया कॉन्फ्रेंसिंग में इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान
नवंबर- दिसंबर में सूबे में एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने हैं ऐस में पक्ष विपक्ष के सभी कद्दावर नेता एक के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते पाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी इस चुनाव हेतु भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है जिसको लेकर राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम होगा इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा। उन्होने कहा कि पार्टी में कुछ चीजें मेरे द्वारा तय होती है, कुछ चीजें अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड में सामूहिक रूप से तय होती है। जब तक कोई चीज तय नहीं होती है, मैं उसका जवाब नहीं दे सकता।’
Read More: MP NEWS: सीएम शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट, खातों में आएंगे 1250 रूपये
इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
वहीं चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी चुनाव की दृष्टि से बूथ से लेकर शीर्ष तक काम करती है। 2003 से पहले मध्य प्रदेश जिस दुरावस्था में था, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसमें आमूलचूल परिवर्तन किया है। विकास की दृष्टि से केंद्र या राज्य की बीजेपी सरकार हो, विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व काम किया है। एमपी में भाजपा सरकार ने सर्वांगिण विकास की सोच पर काम किया है।’