सीएम योगी के दांवो पर क्यों उठे सवाल, लोगों ने कमेंट करके बताई प्रदेशभर की समस्या !

    Table of Contents

    सीएम योगी के दांवो पर उठे सवाल 

    बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दांवा किया था कि प्रदेश में किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा. चाहे किसी ने महिलाओं को लेकर अपराध किया हो या फिर किसी और तहर का लेकिन किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने कहा था कि यूपी पुलिस ऐसे अपराधियों का जीना हराम कर देंगी. लेकिन इस भाषण के तुरंत बाद गाजियाबाद में एक ऐसी घटना घट जाती है जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो जाता है और विपक्ष को योगी सरकार को घेरने का नया मुद्दा मिल जाता है. आपको बता दें कि सीएम योगी के इस भाषण को ट्वीट करके शेयर भी किया गया था जिसके साथ लिख गया था कि गरीब, व्यापारी, बहन-बेटियों के लिए जो खतरा बनेगा उसके लिए हमारी पुलिस खतरा जरूर बन जाएगी.

    दिल्ली महिला आयोग की स्वाती मालियावाल ने भी बताई समस्या 

    इस बयान के बाद लोग बकायदा अलग-अलग समस्याएं ट्वीट के नीचे कमेंट करके बताने लगे. इतना हीं नहीं दिल्ली से सटे गाजियाबा का एक मामला दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालियावाल ने भी ट्वीट कर बताया है. उन्होंने इस घटना को विस्तार से बताते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा की हर दिन दरिंदगी, हैवानियत देखकर मन टूटता है. महिलाओं और बच्चियों की आवाजें कानों में गूंजती है. क्या बेटियां ऐसे ही मरती रहेंगी..इसके बाद सीएम योगी के दांवो पर बड़े सवाल उठाने लगे हैं.