भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई महत्वपूर्ण पारी सबसे बेस्ट पारियों में से एक मानी जा रही है. विराट कोहली की इस पारी से कई पूर्व क्रिकेटर उनके फैन हो गए हैं साथी उनके साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या की भी जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली के साथ सत्ता की साझेदारी की थी।
हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ t20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिश राउफ की गेंद पर विराट कोहली ही 2 छक्के लगा सकते थे. भारतीय टीम को आखिरी कि 8 गेंदों में 28 रन की जरूरत थी फिर विराट कोहली ने 2 छक्के लगाकर मैच का पासा ही पलट दिया और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, मैंने भी कई छक्के लगाए हैं लेकिन यह 2 छक्के बहुत महत्वपूर्ण थे क्योंकि हमारे लिए इनके क्या मायने थे मैंने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर यह दोनों छक्के कोई लगा सकता था और यह खास इसलिए है क्योंकि हम दोनों ही जानते थे कि हम संघर्ष कर रहे थे.
Of special knocks, game-changing sixes & thrilling victory at the MCG! 👌 💪
𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹: Men of the moment – @imVkohli & @hardikpandya7 – chat after #TeamIndia beat Pakistan in the #T20WorldCup. 👏 👏 – By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽 #INDvPAKhttps://t.co/3QKftWa7dk pic.twitter.com/sK7TyLFcSI
— BCCI (@BCCI) October 24, 2022
हार्दिक पंड्या ने क्रीज पर उतरने के समय अपनी मानसिक की स्थिति के बारे में कहा, काफी दबाव था ऐसे बड़े मैचों में कई लोग दबाव महसूस करते हैं और मुझे पता था कि यह कितना हमें हमने एक टीम के रूप में काफी मेहनत की और एक दूसरे के लिए खुश है. जिसके बाद राहुल सर से बात की तो वह भी तनाव में थे लेकिन उन्होंने कहा तुम बहुत कुछ कर चुके हो बस शांत होकर खेलना।