भारतीय टीम को मिला हार्दिक जैसा धाकड़ ऑलरांउडर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरपायेगा कहर

    अगले महीने अक्टूबर में t20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है इससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) तैयार हो चुकी है। इस सीरीज के लिए दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर शाहबाज अहमद को लिया गया है।

    हार्दिक की जगह शाहबाज अहमद को किया शामिल

    आपको बता दें कि अहमद (Shahbaz Ahmed) को पहली बार भारत की T20 में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया था, जिनमें उस में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था।

    अहमद ने आईपीएल 2012 इसमें काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेलते हुए 219 रन बनाए हैं। उनका औसत 27.10 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 120 दशमलव 99 का रहा है।

    Shahbaz Ahmed Hardik Pandya Team India

    आईपीएल 2012 से पहले ऑप्शन में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अहमद को 2.40 करोड रुपए में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपय थी। यानी टीम ने उन्हें 10 गुना कीमत देकर खरीदा था जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 27 की औसत से 219 रन बनाए थे। 45 रन की बेस्ट पारी खेली थी इसके अलावा इस बाएं हाथ के स्पिनर ने चार विकेट भी लिए थे। टीम T20 लीग में अपने आप तक पहुंची थी ओवराल देखा जाए तो उनका प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा है।

    इनके ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 56 मैच में 20 की औसत से 512 रन बनाए हैं। वही नाबाद 60 रन की बेस्ट पारी भी इन्होने खेली है। इनका 30 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इनका अब तक का 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।