विदेश मंत्री एस. जयशंकर का 26/11 मुंबई आतंकी हमले पर बड़ा बयान, बोले:-“हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गयी है”

    Table of Contents

    जानें विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर का पूरा बयान

    जी हां आपको बता दें आज, 28 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा मुंबई के प्रसिद्ध होटल ताजमहल पैलेस में आयोजित आतंकवाद विरोधी समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया।
    आपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने 26/11 हमले का जिक्र करते हुए कहा 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं, उन्हें अभी तक सजा नहीं दी गयी है।

     

    शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    इस समिति को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए कहा 26/11 का वो हमला सिर्फ भारत देश पर नहीं बल्कि सम्पूर्ण अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था।
    इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26/11 के स्मारक स्थल पर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।