G-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली जाएंगे नरेंद्र मोदी
आपको बात दें आज, 14 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वागत के लिए बाली के स्थानीय लोगों ने एक वीडियो जारी किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का बाली में स्वागत करने के लिए उत्साहित भारतीय समुदाय के लोग।
आज G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। pic.twitter.com/EsByWuw25O
— Panchjanya (@epanchjanya) November 14, 2022
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया बायकॉट
15-16 तारीख में आयोजित की जाने वाली G-20 की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत 10 से अधिक नेताओं से मिलेंगे एवं 20 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं इस सिटिंग को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी हत्या का डर बताते हुए बायकॉट कर दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।