गुजरात में आज भाजपा की बैठक, युवा उम्मीदवारों को मिल सकता है टिकट

    गुजरात चुनाव के लिए मतदान पिछली बार की तरह दो चरणों में होगा। मतदान एक और पांच दिसंबर को होना है। जानकारी के मुताबिक भाजपा आज बैठक के दौरान 183 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है।

    चित्र साभार: गूगल

    लगातार 6 बार जीत दर्ज कर चुकी है भाजपा 

    भाजपा का शीर्ष नेतृत्व गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज विचार-विमर्श करेगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के लिए शाम को बैठक करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद होंगे। भाजपा का गुजरात में लगातार 6 बार जीत दर्ज कर चुकी है और अब अब भाजपा का लक्ष्य लगातार सातवीं जीत पर है।

    युवाओं को मिल सकता है मौका 

    उम्मीदवारों की घोषणा में भाजपा कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर भी कर सकती है। नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में युवाओं को ज्यादा मौका दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पे उतारना चाहिए। इसलिए पार्टी इस पर भी विचार कर सकती है।